Search
Close this search box.

Bihar Weather news: पूर्णिया समेत इन जिलों में सूर्यदेव ने धारण किया रौंद्र रुप, विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अस्पतालों को भी किया अलर्ट

Bihar weather news: बिहार में भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्णिया, शेखपुरा और भागलपुर जिलों के कुछ स्थानों पर भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पटना, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका समेत 12 जिले में कुछ स्थानों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अन्य सभी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की सम्भावना नहीं है.
शेखपुरा का पारा हाई
इधर, पिछले 24 घंटों के दौरान 44.9 सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42.8 इकतालीस सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे कम वाल्मीकिनगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मोतिहारी का 42, गोपालगंज का 43.4, मुजफ्फरपुर का 40.8, सिवान का 43.2, छपरा का 42.4, मधुबनी का 43.6, सुपौल का 41.8, अररिया का 39.5, बेगूसराय का 41.6, कटिहार का 40.7, आरा का 43.1, गया का 43.5, औरंगाबाद का 43.3, नवादा का 43.6, जमुई का 43.1, बांका का 43.4 और भागलपुर का 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से राज्य के जिन शहरों में हीट वेव की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की गई है, उनमें पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, शेखपुरा, खगड़िया, सुपौल, नवादा, बांका, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, भोजपुरा, सिवान, नालंदा, अरवल और भागलपुर जिला शामिल है.
सरकारी अस्पताल भी अलर्ट मोड़ में
इधर, भीषण गर्मी और लू को देखते हुये प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 24 घंटे डॉक्टर ऑन कॉल तैनात किये गये हैं. वहीं, चिकित्सकों ने लोगों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही घर से बाहर निकलने पर छाता का उपयोग करने या सर पर कपड़ा रखने को कहा है. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज