Bihar crime: सुपौल में कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, गायब धड़ की तलाश में जुटी है पुलिस

Bihar crime: बिहार के सुपौल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, यह सिर एक निर्माणधीन घर से मिला है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस कटे हुए सिर के धड़ की तलाश करने में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है.
निर्माणाधीन घर में मिला सिर
घटना सदर थानाक्षेत्र के परसरमा पंचायत के वार्ड नंबर- 03 की है. पुलिस के मुताबिक बुधवार यानि 1 मई की सुबह यहां एक निर्माणाधीन घर से कटा हुआ सिर मिला था, जिसके बाद पुलिस की टीम को कॉल कर मामले की सूचना दी गई थी. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जैसे ही पुलिस ने घर में अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए.
इलाके में मचा हड़कंप
उन्होंने देखा कि एक सिर कटा हुआ बिना धड़ के वहां पड़ा है. इस दौरान पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके में भी धड़ की खोज की लेकिन उन्हें कटे हुए सिर का धड़ कहीं मिला, जिसके बाद पुलिस की टीम ने इस कटे हुए सिर को बरामद कर लिया है और आगे की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल इलाके में घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.यह कटा हुआ सिर 55 साल के नंद किशोर झा के निर्माणधीन घर में मिला है.
पड़ोसियों पर हत्या का आरोप
वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिवार वाले पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. वे धड़ की खोज में लगे हैं. पुलिस की टीम के मुताबिक, मृतक के परिवार वालों ने अभी तक कोई भी आवेदन नहीं दिया है. यदि आवेदन दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस धड़ की तलाश करने में जुटी हुई है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज