बिहार: मोतिहारी में अग्नि पीड़ितों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने गये थे विधायक जी, ग्रामीणों ने किया यह हाल

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अगलगी की घटना के बाद लोगों को ढांढस बंधाने गये विधायक को महंगा पड़ गया.घटना जिले के सुरहा गांव में आगलगी के बाद अग्नि पीड़ितों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने गए माननीय को ग्रामीणों ने बैठा लकर रखा.इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के धक्का मुक्की खूब हुआ.काफी मशक्कत के बाद माननीय को स्थानीय थाना के सहयोग से भीड़ से निकला गया.
विधायक को ग्रामीणों ने घंटों बैठाया
दरअसल,मोतीहारी प्रखंड के सुरहा गांव मे विकराल अगलगी में करीब 5 दर्जन घर जल गया.लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोतिहारी के विधायक अग्निपीड़ितों से मिलने गए थे लेकिन स्थानीय लोगो की नाराजगी के शिकार हो गये. स्थानीय युवको ने उनको कुर्सी पर बैठाकर लगातार खरी खोटी सुनाने लगे.विधायक प्रमोद कुमार पर इलाके में नही आने और लोगो की समस्या का निदान नही करने का भी आरोप लगाते हुए घंटो कुर्सी पर बैठाए रखा. मामला बढ़ते देख स्थानीय थाने को सूचना दी गई.


पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के नाराजगी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विधायक को भीड़ से निकाला. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वाययरल हो रहा है.हालांकि संवाद सारथी वायरल वीडियो की पूष्टि नहीं करता है. वहीं विधायक जी भी युवको की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए कुछ भी बोलने से अच्छा चुप रहना ही मुनासिब समझे और पुलिस के सहयोग से बंधक मुक्त हो चलते बने.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज