Search
Close this search box.

Purnea fire: पूर्णिया के फल मंडी में लगी भीषण आग,बारात की आतिशबाजी ने मचाई तबाही

Purnea fire: बिहार के पूर्णिया के खुश्कीबाग  फल मंडी में रविवार (28 अप्रैल) की रात भीषण आग लग गई. इस अगलगी में फलों के थोक विक्रेताओं की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. इस भीषण अगलगी के बाद पास में ही पेट्रोल पंप होने के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अगलगी का कारण बारात में की जा रही आतिशबाजी बताई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रात के करीब एक बजे लगी आग
घटना की सूचना मिलते ही आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पूरी रात आग पर काबू पाने की कवायद जारी रही. अगलगी की ये पूरी घटना आधी रात एक बजे के आस-पास की है. घटना स्थल पर स्थानिय लोग आग बुझाने में सहयोग करते दिखे. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग सिर्फ मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त भी दिखे.                            मंडी में बाहर से फलों के साथ आने वाले पैकिंग मैटेरियल में लगी आग बारूद की तरह भयावह थी, जो बुझने के बजाए और भी भड़कती चली गई. देखते ही देखते आग ने सब्जी मंडी को भी अपनी चपेट में ले लिया. चारों तरफ सिर्फ चीख पुकार मची थी.
आग बुझाने पहुंचे पप्पू यादव
वहीं, पूरी रात दमकल की आधे दर्जन से अधिक गाड़ियां और 40 से अधिक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे. प्रशासनिक पदाधिकारीयों और स्थानीयों के साथ-साथ पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आग बुझाने में मशक्कत करते दिखे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया.जिला प्रशासन ने अग्निपीड़ितों से नुकसान की जानकारी ली. इस भीषण अगलगी में करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज