
Birthday 30 April: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है संवाद सारथी की विशेष पेशकश में. यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा.
30 अप्रैल यानी कि 3+0= 3 यानी कि मूलांक 3 से प्रभावित जातक अत्यंत परिश्रमी एवं बुद्धिमान होते हैं. अपनी इसी विशिष्टता के कारण समाज में उच्चस्थान प्राप्त करने में सफल होते है. अपनी प्रतिभा और लग्न के सहारे सहज ही लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं. इनके जीवन में धन की अपेक्षा ज्ञान का अधिक महत्व होता है. जीवन में अनेकों बार विदेश यात्रा के अवसर मिलते हैं ये जातक किसी विशिष्ट क्षेत्र में उन्नति कर स्थायी कीर्ति अर्जित करने में सफल रहते हैं.
शुभ दिन – सोमवार, रविवार, तथा बुधवार

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है. दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी. घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे. आपके लिए यह वर्ष सुखद है.किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है.महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है. मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा.शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे.


Author: sanvaadsarthi
संपादक