Search
Close this search box.

Rohtash fire news: रोहतास में बड़ा हादसा,घर में लगी आग में चार जिंदा जले, दो गंभीर रुप से झुलसे

Rohtas fire news: रोहतास में झोपड़ी में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए.घटना जिले के नोखा थाना अंतर्गत रुपहथा गांव की बताई जाती है.जहां महादलित के झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर इसकी चपेट में आ गया. फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोग जब तक मदद करने पहुंचे तब तक चार लोगों को आग में झुलसकर मौत हो गई.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव व राहत कार्य में जुट गई है. झोपड़ी में आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है. हादसे में महिला समेत दो लोग झुलस गए हैं.इन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घायलों को सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान मंटू डोम की पत्नी सुनीता के अलावे ममता कुमारी, किरण कुमारी और भोला के रूप में हुई है. घायलों में दिनेश डोम का बेटा मंटू डोम शामिल है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार की मौत हो चुकी थी. वहीं, नोखा थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नोखा के अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अग्निशामक डीएसपी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज