Bihar news: शादी के टेंट में लगी भीषण आग, झुलसने से एक हीं परिवार के 6 लोगों की मौत

Darbhanga fire news: बिहार के दरभंगा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शादी समारोह के दौरान बनाए गए टेंट में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही प्रशासन की एक टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, इससे पहले गांववालों ने खुद से पहल करते हुए आग बुझानी शुरू कर दी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.
जानकारी के मुताबिक, अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी. बारातियों के ठहरने और खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था. बारात लगने के दौरान बारातियों के पहुंचने पर जमकर पटाखे छोड़े गए, जिससे शामियाना में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया.
सिलेंडर विस्फोट से भड़की आग
इस दौरान वहां रखा सिलेंडर विस्फोट कर गया. आग की लपटों से रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे डीजल के गैलेन में भी आग लग गई. तभी सिलेंडर विस्फोट कर गया. दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच के लिए एक टीम रवाना हो गई है. इस घटना में तीन मवेशियों की भी मौत हो गई.
भैंस की भी मौत
आग की चपेट में आने से पूरा टेंट जलकर राख हो गया. गांव वालों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैला कि किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला. डीजल के गैलेन ने आग भड़काई. सिलिंडर ब्लॉस्ट की वजह से डीजल के छीटे परिवार के सदस्यों पर बी पड़े. इस वजह से वह जलने लगे. हालांकि, तुरंत ही लोगों ने पानी डालकर आग बुझानी शुरू कर दी. लेकिन जबतक आग बुझती, तब तक काफी देर हो गई थी. सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज