Search
Close this search box.

Bihar fire news: मोतिहारी में लगी भीषण आग, सैंकड़ों लोगों के घर हुए राख, करोड़ों की क्षति का अनुमान

मोतीहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड पन्द्रह मधुबनी खरवट नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ो लोगों का घर जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है.आग से लगभग तीन करोड़ की समाप्ति जलकर नष्ट हो गई. वही खरवट नुनिया टोली से आग की लुक शुखल्हिया टोला पहुँच गई जहां दस लोगो का घर जलकर राख हो गया.


तेज थी आग की लपटें
आग की लपटें इतनी तेज थी कि जो जहां था, वही जान बचाने के लिए भागने लगा. ग्रामीण चार पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने के कोशिश करते रहे व लोगो का घर धु धु कर जलता रहा. गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगा. उतरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह के सूचना पर तीन बड़ा व दो छोटा फायर ब्रिगेड खरवा नुनिया टोली पहुचा.जिससे भी आग कंट्रोल नही हो सका. पूरा टोला स्वाहा हो गया. तब जाकर आग धीरे धीरे कम हुआ.
सैकड़ों घर हुए राख
अगलगी की घटना में खरवट टोला अगिन पीड़ितों में मदन महतो ,सुभाष महतो, ब्रह्मदेव महतो, प्रहलाद महतो, मामिला महतो, जानकी महतो,गैरी महतो विश्वनाथ ठाकुर,अमेरिकन ठाकुर, रामाश्रय महतो सहित लगभग दो सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया.वही लुक उड़कर सुखल्हिया टोला पहुंच गया,जहां रफीक मिंया ,रहीम मिंया भुटि मिंया मोताब मिंया सहित दस लोगो का घर जल गया. अग्नि पीड़ितो ने बताया कि घर मे रखा खधान्न, कपड़ा ,आभूषण , फर्नीचर ,बिछावन व कईं हजार नगदी जल गया.आग से लगभग तीन करोड़ की क्षति का अनुमान हैं.
घटना स्थल पर सीओ अतुल कुमार सिंह  व थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने पहुच जायजा लिया.सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के जांच कराई जा रही है. जांच के बाद सभी अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
वहीं दूसरी ओर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजीता ढाब टोला गांव वार्ड चार में शुक्रवार की तीन बजे दिन में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन लोगों का 6 फुस का झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज