पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है.चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी और सहभागीता पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन संबंधी कार्यो की सभी स्तरों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है.सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. शुक्रवार को जिले के कुल 2206663 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
22 लाख है मतदाता
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2206663 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1140982 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या- 1065602. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 79 और पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या- 20148 है.
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
पूर्णिया जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 2202 है. 2 सहायक मतदान केन्द्र, 57-बायसी में 1 एवं 62-पूर्णिया में 1 है. चुनाव संबंधित गतिविधियों पर टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर गहन निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में टेलीविजन लगाए गए हैं. इसके जरिए अफवाह फैलाने वाले और उन्माद पैदा करने वाले खबरों पर गहन निगरानी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है.
हर एक गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी और तकनीकी पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारियों को जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर पल-पल की नजर रखने के लिए कई आवश्यक दिशा-निदेश दिए गए.
परेशानी होने पर यहां करें कॉल
जिला स्तर पर और विधान सभावार नियंत्रण कक्ष संचालित किया गया है.किसी प्रकार की परेशानी होने पर नियंत्रण कर से संपर्क किया जा सकता है.
जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06454-3000
56-अमौर, 06454-242071
57-बायसी 06454-242072
58-कसबा-06454-242073
59-बनमनखी-06454-242074
60-रूपौली-06454-242075
61-धमदाहा-06454-242077
62-पूर्णिया-06454-242078
69-कोढ़ा-06454-242079