
Bima bharti: मतदान से पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके दोनों पीए को पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया है. पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं. दोनों को हिरासत में लेकर रुपौली थाना लेकर पुलिस आई है.बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान की है.
वाहन जांच के दौरान पकड़ाए
बताया जाता है कि रुपौली थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इंडिया गठबंधन समर्पित उम्मीदवार बीमा भारती के पीए के कार से 10 लाख रुपये कैश लेकर जाते हुए पकड़ा. दरअसल, पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान आरेजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के पीए की गाड़ी जांच की. जांच के दौरान पुलिस को उनकी गाड़ी से 10 लाख रुपये कैश बरामद हुआ.
ख़बर अपडेट की जा रही है…
