Bihar news: बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अमरोरी में बुधवार की दोपहर आग लगने से 12 परिवार का 26 घर जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. सूचना पर नरपतगंज व फारबिसगंज एवं सुपौल से अग्निशामक की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत कर पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
एक दर्जन परिवारों के घर जले
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर अमरोरी गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी रामदेव यादव के घर से अचानक आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. सूचना पर एक घंटे बाद नरपतगंज थाना से छोटी अग्निशामक की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि लगातार घरों को अपनी चपेट में ले रही थी. फारबिसगंज एवं सुपौल से बड़ी दमकल एवं नरपतगंज से छोटी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में लोग मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
सब कुछ जल कर हुआ राख
इस अग्निकांड में रामदेव यादव,अनिल यादव, रामकृष्ण यादव, संतोष यादव, छोटू यादव, सुबोध यादव, मिथिलेश यादव, रिकेश यादव, अर्जुन यादव, दिनेश यादव, प्रमोद यादव, वीरेंद्र यादव आदि का मिलाकर करीब 26 घर से ज्यादा जलकर खाक हो गया।घर में रखे करीब, आधे दर्जन साइकिल, एक ट्राई साइकिल अनाज, कपड़ा, जेवरात, नगदी, फर्नीचर, ट्रंक, गोदरेज, आलमीरा समेत सभी सामान जलकर राख हो गया. आसपास के गांव से भी सैकड़ों लोगों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी मदद कर आग पर काबू पाया गया.
कहते हैं अधिकारी
पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया. इस संदर्भ में सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर चिन्हित पीड़ित परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता मुहैया कराया जाएगा.