Love jihad in Guna: आंखों में मिर्च और मूंह में फेविक्विक डाला, गुना में युवती से हैवानियत करने वाले आरोपी के घर चला प्रशासन का बुल्डोजर

Love jihad in Guna: मध्य प्रदेश के गुना से लव जिहाद का मामला सामने आया है. दूसरे धर्म के युवक ने एक युवती के साथ हैवानियत की हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. मुस्लिम समुदाय के युवक ने युवती को बेरहमी से मारा और जख्मों और आंख में मिर्च डाली. इतना ही नहीं चीखने पर उसके होंठ पर फेवीक्विक डाल दी. इस क्रूरता पर युवती के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी युवक का घर रविवार को बुल्डोजर से गिरा दिया गया है.
क्या है मामला
गुना के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की युवती पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के युवक अयान पठान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. अयान के दूसरे धर्म का होने के कारण इस रिश्ते से युवती की माँ को आपत्ति थी. इसके बावजूद वो उसके साथ थी. लेकिन कुछ दिनों बाद युवक उसपर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं मकान की रजिस्ट्री उसके नाम करने को कहने लगा. आये दिन युवती से पैसे की मांग करने लगा. युवती ने इंकार कर दिया. उसे मारने पीटने लगा. इतना ही नहीं उसे एक महीने से घर में बंधक बनाकर रखा और रेप करता रहा.
पार की क्रुरता की हद
वहीँ बीते मंगलवार को उसे बेहरहमी से पाइप और बेल्ट से पीटा. उसके बाद चोटों और आंखों में मिर्च डाली. इतना ही नहीं जब लड़की चीखने लगी तो उसके मुहं में फेवीक्विक डाल दी. मंगलवार की रात जैसे तैसे युवती घर से भागी पुलिस स्टेशन पहुंची. पीड़िता का मुँह मंद देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. केस दर्ज करने के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
आरोपी का घर को किया ध्वस्त
प्रशासन ने अयान पठान के ग्राम पिपरोदा तहसील गुना नगर की सरकारी जमीन पर बने मकान को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था. आज कार्रवाई के दौरान एएसपी एडीएम सहित पुलिस बल, राजस्व, नगरपालिका के अमले की मौजूदगी में आरोपी के घर को बुल्डोजर से गिरा दिया गया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज