Search
Close this search box.

Pm modi Bihar visit: पूर्णिया में पीएम मोदी की हुंकार, कहा -‘वंचितों को किसी ने पूछा नहीं,हम पूजा रहे हैं’

Pm modi Bihar visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्णिमा के रंगभूमि मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.पीएम मोदी ने राजद वह गठबंधन पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि आरजेडी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. बिहार को राजद ने केवल दो ही की चीज दी है, एक जंगल राज और भ्रष्टाचार.उन्होने कहा कि एक दौर था जब बिहार में अपहरण फिरौती उद्योग बन गया था. राजद के शासनकाल में न जाने कितने परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया गया. पीएम मोदी ने आरजेडी पर तंज करते हुए कहा कि लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या. यह लालटेन वाले आपको आधुनिक युग में जीने नहीं देंगे. अगर लालटेन का राज होता तो मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पाता.
सीमांचल को विकास का मिशन बनाया
पीएम मोदी ने कहा कि वंचितों को किसी ने नहीं पूछा, हम पूज रहे हैं. एक समय केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थी. सीमांचल को पिछड़ा कहकर पल्ला झाड़ लेती थी. हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को मिशन बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम सीमांचल के विकास को अपना मिशन बनाया है. आज पूर्णिया देश में बेहतर विकास करने वाले आकांक्षी जिले में जगह बनाई है. पूर्णिया मक्के के उत्पादन में अव्वल है. मखाना के उत्पादन में भी पूर्णिया आगे है. सरकार के समर्थन से मखाना को सुपर फूड के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. हमारी सरकार ने G-20 में मोटे अनाज को प्रचारित किया. मक्का को भी मुनाफे की फसल बनाने के लिए हमने प्रोत्साहन दिया. पूरे भारत का पहला ग्रीन फील्ड एथनॉल प्लान पूर्णिया में लगाया गया.

सीमांचल में था महा मंगल राज
पीएम मोदी ने कहा कि कल राम नवमी का पवित्र त्योहार भी है. ये लोग कहते थे राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी. आज राम मंदिर भारत का गौरव बढ़ा रहा है. घमंडिया गठबंधन ने सनातन को मिटाने की कसम खा रखी है. हमारा सीमांचल बिहार का संवेदनशील इलाका है. सीमांचल में अवैध घुसपैठ करा कर सुरक्षा को ताक पर लाया है. 4 जून का परिमाण सीमांचल का सुरक्षा तय करेगा. जो CAA का विरोध कर रहे हैं वे जान लें मोदी डरने और झुकने वाला नही है. बिहार में जब जंगल राज था तो इस इलाके में महा जंगल राज था.
खबर अपडेट हो रही है…

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज