Cyber crime: मोतिहारी से 5 अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, गिरोह का पाकिस्तान से है कनेक्शन

Motihari news: बिहार के मोतिहारी से पुलिस ने अंतराष्ट्रीय साइबर ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांसिल की है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के पांच साइबर फ्रॉड को मोतिहारी के छौड़ादानो पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जिसका सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान कनेक्शन बताया जा रहा है. बताया ये भी जाता है कि जब इन साइबर फ्रॉड की तलाशी ली गई तो उनके पास से 11 मोबाइल और एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है.
पुलिस के अनुसार साइवर अपराधियों के मोबाइल का डाटा खंगाला गया तो पता चला कि ये तमाम लोग एक गिरोह के रूप में काम करते थे और लोगों के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर करोड़ो रुपए की निकासी कर चुके हैं. वहीं उनके मोबाइल से यह भी जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इनका पाकिस्तानी व्यक्ति से भी लेनदेन और बातचीत का कनेशन था. इनलोगो के खाते में एक करोड़ से अधिक की राशि की लेनदेन की बात भी सामने आई है.

इस मामले में मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 5 लोग जिसमें भूषण राम ,समीर आलम ,वसीम अख्तर ,हैदर अली और मोहम्मद असगर जो एक साथ मिलकर काम करते थे.जब आरोपियों के मोबाइल का डाटा खंगाला गया तो पूरी जानकारी मिली है. वहीं भूषण राम पहले से भी कई मामलों में आरोपी थे इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है.रक्सौल के डीएसपी और छौड़ादानो के थाना प्रभारी हैं उनके साथ-साथ तमाम पुलिस कर्मियों को एसपी ने धन्यवाद भी दिया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज