
Araria news: बिहार के अररिया में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.हालांकि इस हादसे में उनके छोटे भाई की जान बाल-बाल बच गई. एक साथ दो बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना भरगामा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव की है.
मृतक दोनों बहनों की पहचान जयनगर गांव निवासी अशोक यादव की 8 वर्षीय सुनीता कुमारी और 6 साल की रविता कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अशोक यादव की दोनों बेटियां अपने छोटे भाई पांच वर्षीय दिलखुश कुमार के साथ खेल रही थीं और खेलने के दौरान दोनों तालाब के गहरे पानी में चली गईं.
दोनों बहनों के पानी में डूबने की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी भिड़ मौके पर जमा हो गई. दोनों बच्चियों को बचाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी. जबतक दोनों बहनों को पानी से बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी है.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
