Saran news: बिहार पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही ने अपनी हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला सारण (छपरा) जिले के मढौरा का है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही को अपने साथी कांस्टेबल से प्रेम हो गया. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. सोमवार रात को दोनों मोबाइल पर बात कर रहे थे. तभी उनके बीच शादी करने को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर महिला सिपाही ने अपने बाएं हाथ की नस काट दी. इसकी सूचना मिलते ही मढौरा थाने के पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हो गए और महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. छपरा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही का नाम कुसुमलता है. इस बात की सूचना जब मढौरा डीएसपी नरेश पासवान को मिली तो उन्होंने इस मामले की जरूरी जांच की. इसमें पता चला कि महिला सिपाही का प्रेम प्रसंग छपरा में पदस्थापित दूसरी जाति के एक सिपाही के साथ काफी दिनों से चल रहा है. घटना के समय इन दोनों के बीच मोबाइल पर बातें हो रही थी जिसमें शादी को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी और अनबन हो गई. इसके बाद अचानक इस महिला सिपाही ने अपना आपा खो दिया और अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बाद में इस महिला सिपाही को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना की सूचना पुलिस के महिला सिपाही के परिजन को दी गई है. परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. महिला सिपाही ने अभी एक सप्ताह पहले ही मढौरा थाने में अपना योगदान दिया था. यहां के लोगों का मानना है कि शारीरिक रूप से काफी दुबली पतली दिखने वाली इस महिला सिपाही के अंदर इतना क्रोध भरा है यह बात किसी को पता नहीं थी. इस घटना की चर्चा मढौरा के सभी चौक-चौराहों पर हो रही है.