
पूर्णियाः पूर्णिया लोक सभा सीट से गुरुवार को पप्पू यादव ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के पहले पप्पू यादव अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने घर में पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान मां शांति प्रिया ने पप्पू यादव का आरती उतार कर और दही मिठाई खिलाकर नामांकन के लिए रवना किया.
पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की हर मां, पिता और भाई-बहनों सबका सहयोग उन्हें प्राप्त है. वो नामांकन के लिए जा रहे हैं, माता-पिता का आशीर्वाद उन्हें मिला है और निश्चित ही उसकी जीत होगी. उन्होंने कहा कि लालू यादव का भी उन्हें आशीर्वाद है. सबका आशीर्वाद है. उनके लिए गर्व की बात है कि वो कांग्रेस से हैं और कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे.
उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य कोसी और सीमांचल की आजादी है. उन्होंने इस ‘आजादी’ पर आगे बात नहीं की और कहा कि वह कांग्रेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं.कांग्रेस के साथ हैं.पप्पू यादव ने नामांकन के लिए बुलेट पर सवार होकर समाहरणालय पहुंचे हजारों समर्थक की भीड़ मौजूद रहे.
नामांकन करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा.बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की.हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है.सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया.मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं.
खबर अपडेट हो रही है…
