
Purnea: सियासी खींचतान के बीच पूर्णिया में महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती ने 3 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार को नामांकन कर कर दिया.बीमा भारती के नामांकन के बाद पूर्णिया के रणभूमि मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. बीमा भारती के नामांकन के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के 17 साल बनाम महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों को बताया.
राजद नेता कहा कि 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम हमने किया. वहीं, 17 वर्षों में नीतीश कुमार ने कोई सरकारी नौकरी नहीं दी. उन्होंने केंद्र सरकार को पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि नीचे मत देखो ऊपर देखकर वोट दो, लेकिन ऊपर देखने वाले लोग भूल जाते हैं. ऊपर वाले अमीरों को देखते हैं गरीबों को नहीं.
तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राजद पार्टी बाप की पार्टी है. हम लोग सबको साथ लेकर चलते हैं. साल 2014 में पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आए थे. यहां कहा था कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, आज 24 हो गया, कहां गया विशेष राज का दर्जा. भाजपा में जाएंगे और आप पाक साफ हो जाएंगे. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कोई आएं या न आएं, तेजस्वी जरूर आयेगा.
उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्णिया सबसे हॉट सीट बन गई है. पूर्णिया की सीट पर आरजेडी ने जेडीयू की बागी बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है, तो इधर कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव ने कांग्रेस से उम्मीदवारी की ताल ठोक रखी थी. बीमा भारती के नामांकन के साथ ही पप्पू यादव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन से उम्मीदवारी के रास्ते बंद हो गए. पप्पु यादव 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे.
