
पूर्णिया: पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कसबा निवासी सुनील प्रसाद साह के पुत्र पप्पू साह के आकस्मिक निधन पर बालूटोल पहुंचे.जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को संतावना दिया.इस मौके पर पूर्व सांसद श्री यादव ने शोकाकुल परिवार को यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
गौरतलब है कि मृतक पप्पू साह पूर्व सांसद पप्पू यादव के कसबा टीम से जूडे हुए थे.वह पिछले कुछ दिनों से जांडिस से पीड़ित थे.जिसकी निधन मंगलवार की सुबह हो गयी.पप्पू साह के निधन की खबर सुनते ही पूर्व सांसद के कसबा की टीम सुबह से ही उसके आवास पर मौजूद थे.
इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ अरुण कुमार यादव, राजेश यादव, पप्पू चौरसिया,कसबा के कई मुखिया, स्थानीय लोगों में पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम, पूर्व वार्ड पार्षद बमबम साह, कुंदन कुमार साह, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार मंडल,दीपक कुमार मंडल सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
