
Bihar Board Matric Result 2024: बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसबार 82.91 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. इसके साथ ही टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. पहले स्थान पर इसबार पूर्णिया का शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) रहे.उन्होंने 489 अंक प्राप्त किया है. टॉप 10 में 23 लड़कियां शामिल हैं.
समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर 486 अंकों के साथ चार परीक्षार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी तथा वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की साजिया परवीन हैं. टाप 10 में शामिल 26 परीक्षार्थियों में दो जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं
