
Jan adhikar party: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (19 मार्च) की शाम मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस के साथ विलय करेंगे. पप्पू यादव को लालू यादव की ओर से हरी झंडी मिल गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज-कल में पप्पू यादव दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में ही पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे. सबसे बड़ी खबर जो निकलकर आ रही है वो ये है कि पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे.
राबड़ी आवास पर मुलाकात की तस्वीर खुद पप्पू यादव ने एक्स पर शेयर की है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह तेजस्वी यादव के साथ घूम रहे हैं. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है.”
