
पूर्णिया: पति पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है.जब कभी भी इस रिश्ते पर आघात होता है तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता है.ऐसा ही मामला
बिहार के पूर्णिया में सामने आया है. जहां पति को पत्नी के अवैध संबंध की कीमत जान गंवा कर चुकानी पड़ी.
शहर के मधुबनी पीओपी क्षेत्र के मेहता चौक में प्रेम प्रसंग को लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बौखलाहट में दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग का रहस्य खुलने पर मेहता चौक निवासी पति प्रदीप कुमार मेहता अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ भेजने वाला था. इस बात से नाराज होकर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप कुमार मेहता की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर अपने बचाव के लिए महिला पति के सीढ़ी से गिरने की बात कर लोगों को भरमाने लगी.
रविवार को होना था पंचायत
परिजनों ने आगे बताया कि प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद प्रदीप ने अपने परिजनों के साथ मिलकर इस बात पर विचार किया. फिर अपनी पत्नी शीतम सोनी को प्रेमी नीतीश निराला के साथ भेजने का फैसला लिया. इसको लेकर रविवार को ही घर पर पंचायत बैठने वाली थी. इस बात की जानकारी प्रेमी और प्रदीप के ससुराल वालों को पता चली तो नागवार गुजरा. उन्होंने बताया कि पति की इसी बात से नाराज होकर महिला ने अपने प्रेमी और अपने दो भाई के साथ मिलकर प्रदीप की हत्या की साजिश रची और शुक्रवार रात में सभी ने मिलकर प्रदीप कुमार की गला दबाकर कर हत्या कर दी.
गले पर था निशान
परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी और मायके वालों को वहां से भगा दिया. सभी के जाने के बाद महिला पति के सीढ़ी से गिर जाने का हल्ला करने लगी. हल्ला की आवाज सुनकर सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि प्रदीप कुमार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और गले पर गला दबाए जाने का निशान थे. इसके बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपी पत्नी नीता सोनी को हिरासत में ले लिया है. जबकि प्रेमी नीतीश निराला फरार बताया जा रहा है.
इस बाबत मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी.घटना की सूचना पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
