लोकसभा चुनाव 2024:चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, देश भर में सात चरण में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार चुनाव में 96.8 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे।
बिहार में इन तिथियों को डालें जाएंगे वोट
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पहले फेज ( 19 अप्रैल ) में 4 सीटों पर चुनाव वोट डाले जाएंगे। दूसरा फेज ( 26 अप्रैल ) 5 सीट, तीसरा चरण ( 7 मई ) 5 सीट, चौथा चरण ( 13 मई ) 5 सीट, पांचवां सीट ( 20 मई ) 5 सीट, छठा चरण ( 25 मई ) 8 सीट और सातवे चरण ( 1 जून ) को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।
बता दें कि चुनाव आयोग काफी पहले से ही चुनाव की तैयारी कर रहा था। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की थी। इस बाबत उन्हें तैयारी करने के लिए बहुत पहले ही कह दिया था। इतना ही नहीं, आयोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की भी जांच की थी।