सारण में सनकी ने गर्भवती पत्नी व दो बेटियों को चाकू से गोद कर की हत्या,खुद को भी चाकू से गोदा

Triple murder: बिहार के सारण जिले में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के रसूलपुर में एक सनकी पति द्वारा पत्नी और दो बेटियों को चाकू गोद कर हत्या दिया.इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गया है .
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठी गांव में गुरुवार को घटित हुआ है. हालांकि पत्नी और दो बेटियों पर चाकू से हमला किए जाने के बाद आरोपी युवक ने खुद पर भी चाकू से वार किया है.जिसमें वह खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इस घटना में पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई है. जबकि आरोपी पति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में पत्नी रंभा देवी (30वर्ष ), पुत्री चंचल कुमारी (12वर्ष),आकांक्षा कुमारी (8 वर्ष) शामिल है.जबकि आरोपी बिट्टू और उसकी को चाकू लगने से गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पत्नी रंभा देवी अपने दो पुत्री के साथ एक कमरे में सो रही थी. सुप्तावस्था में ही बिट्टू कुमार चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. जिसमें दो बेटी और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई. आरोपी बिट्टू कुमार स्वयं पर भी आत्महत्या के नियत से हमला किया. घटना के बाद शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोग सभी चार घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया. जहा चिकित्सको ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया,जबकि छोटी पुत्री आकांक्षा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि आरोपी बिट्टू की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया.
हत्या के कारणों का स्पष्ट जनाकारी नही हो रहा है लेकिन पारिवारिक विवाद में हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. मृतक बुधवार के रात कोलकाता से घर पहुंचा था. गुरुवार के सुबह घटना को अंजाम दे दिया. मृतका रंभा देवी गर्भवती बताई जा रही है. एक साथ तीन हत्या से पूरा गांव सन्न है.घटना के वक्त आरोपी बिट्टू कुमार नशे के हालात में था.

आरोपी बिट्टू कुमार कोलकाता में पिता जी का दुकान चलाता है. 15 दिन पूर्व कोलकाता गया था. कोलकाता जाने के बाद भी पत्नी से किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हो रहा था.जिसकी जनाकारी पत्नी रंभा देवी द्वारा अपने माँ को फोन करके दिया गया था. विवाद के बाद घर लौटे बिट्टू ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज