Transformer blast: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पटना से आ रही है.पटना सिविल कोर्ट के गेट पर बुधवार की दोपहर ट्रांसफॉर्मर के फटने से एक वकील की मौत हो गई. घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास की बताई जा रही है. ट्रांसफॉर्मर के फटने से मौके पर अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद वकीलों ने बताया कि इस घटना में छह से सात लोग झुलस गए हैं. यह हादसा सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक पर हुआ है.
दो घायलों की हालत चिंताजनक
मरने वाले व्यक्ति की पहचान वकील देवेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है. इस घटना में वकील हरि प्रसाद जख्मी हुए हैं. उनका मुंशी भी झुलसा है. वहीं हादसे में दो लोग जो घायल हुए हैं उनकी हालत चिंताजनक है. करीब छह से सात लोग घायल हुए हैं.
वकीलों ने किया हंगामा
उधर घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सिविल कोर्ट के वकील घटना से नाराज होकर हंगामा करने लगे. धरना पर बैठ गए. वकीलों ने सेक्रेटरी, जीएम और जिला जज पर एफआईआर की मांग की है. हंगामा करने वाले वकीलों ने कहा कि इन लोगों ने गलती रिपोर्ट दी है. उनके बैठने के लिए अंदर जगह नहीं है. अगर रिपोर्ट सही दी जाती तो यह घटना नहीं होती.
मची भगदड़
इस घटना के बाद बचाव के लिए कोर्ट के आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में अचानक तेज आवाज हुई और वह फट गया.
इस मामले में पीरबहोर थाना की पुलिस ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की सुचना प्राप्त हुई है. मौके पर थानाध्यक्ष, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.