Indo-Nepal crime: बिहार का इंटरनेशनल किडनैपर चढ़ा नेपाल पुलिस के हत्थे, भारत के कारोबारियों का अपहरण कर नेपाल से वसुलता था फिरौती

Araria news: भारत के कारोबारियों का अपहरण कर नेपाल ले जाकर फिरौती वसूली करने वाले गिरोह के सरगना राजन मांझी को नेपाल के विराटनगर में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार राजन मांझी भारतीय कारोबारी को अगवा कर विराटनगर पहुंचा था. इससे पहले ही विराटनगर के कंचनबारी से नेपाल के मोरंग पुलिस और महोत्तरी पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई में राजन मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात की पुष्टि नेपाल के मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी रंजन कुमार दाहाल ने की है. नेपाल के मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी रंजन कुमार दाहाल के अनुसार गिरफ्तार राजन मांझी भारतीय व्यवसायी का अपहरण कर नेपाल मे लाता था और वहीं से फिरौती मांगकर मुक्त कर देने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में अन्य आपराधिक घटना को गिरोह के सदस्यों की ओर से करवाता था. फिरौती की रकम की वसूली के बाद भारत से सटे सीमा क्षेत्र में ले जाकर उसे छोड़ देता था.
जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी मे दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, दिसंबर महीने में सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा बाजार के दो व्यवसायी को अपहरण कर राजन नेपाल लाया था. अपहर्ता को छोड़ने के बदले में मोबाइल से फिरौती की राशि मांगी गयी थी, जिसमें आवाज राजन मांझी की मिली थी. जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के पुलिस प्रवक्ता डीएसपी दिलीप कुमार गिरी के अनुसार, फिर 30 दिसंबर को सोनवर्षा बाजार के ईंट भट्टा व्यवसायी 34 वर्षीय अभिषेक कुमार का अपहरण कर नेपाल लाया गया था. जिससे राजन की ओर से तीन करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. अंत में 10 दिन बाद 50 लाख भारतीय रुपये फिरौती लेकर सर्लाही जिले के संग्रामपुर स्थित नेपाल भारत सीमा के नजदीक अपहरण मुक्त किया था. वहीं सोनवर्षा के ही दवा व्यवसायी कामेश्वर राय को भी 2 दिसंबर को अपहरण कर नेपाल लाया गया था, जिसे 7 दिसंबर को तीस लाख रुपये की फिरौती लेकर महोत्तरी जिले के सम्सी से अपहरण मुक्त किया था.
राजन मांझी पर विराटनगर में भी एक दर्जन अपहरण से लेकर अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस के अनुसार भारतीय व्यवसायी और हाई प्रोफाइल घराने के सदस्यों का लगातार अपहरण कर नेपाल लाने की सूचना पर नेपाल की खुफिया एजेंसी केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की एक टीम को अनुसंधान मे लगाया गया था. फिरौती के लिए प्रयोग किए गए मोबाइल और कॉल रेकॉर्ड का फोरेंसिक लैब जांच के बाद राजन मांझी की संलिप्त होने की बात सामने आयी थी.
पुलिस के अनुसार काफी खतरनाक अपराधियों के सूची में रहे राजन को विराटनगर में किसी भारतीय व्यवसायी की अपहरण की योजना बनाने की सूचना पर कंचनबारी के एक होटल से मोरंग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह भारतीय क्षेत्र के कारोबारी के अपहरण को लेकर विराटनगर पहुंचा था. विराटनगर हवाई अड्डा से होटल पहुंचने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज