Bihar news: मोतिहारी में अनियंत्रित कार रेलिंग से टकराईं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक गंभीर

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से पूरा शहर दहल गया है. इस घटना में एक ही परिवार की दर्दनाक मौत हो गई है . जबकि एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.घटना पूर्वी चंपारण जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी माई स्थान की है.
जानकारी के मुताबिक मोतिहारी से एक पत्रकार अपने परिवार के साथ फ्लाइट पकड़ने पटना जा रहे थे. पत्रकार की इनोवा कार पुल के रेलिंग से टकरा गयी.,टक्कर इतना जोरदार हुआ कि इनोवा कार दो हिस्सों में हो गया. जिसमें एक परिवार के तीन व्यक्ति की मौत हो गई.इस घटना में उसी परिवार का एक पत्रकार सदस्य गणेश शंकर मस्करा गंभीर रुप से घायल है.जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है .
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रक्सौल थाना के नगर परिषद वार्ड नम्बर 11 के मारवाड़ी गली के रहने वाले गणेश शंकर मस्कारा है. जो अपने आवास से इनोवा कार से पटना फ्लाइट पकड़ने जा रहा था.गाड़ी में गणेश शंकर मस्कारा(पत्रकार) के अलावा पिता श्रवण मस्कारा,माता प्रेमा मस्कारा,पत्नी अंजू मस्करा के अलावा एक ड्राइवर सवार था. पीड़ित परिजन का चेन्नई में रिश्तेदार के यहाँ जाना था. तभी अचानक रास्ते मे ही घटना हो गई.घटना में ड्राइवर का गेट खुला पाया गया जिससे अनुमान लागया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर सुरक्षित भाग निकला है.वही ड्राइवर के बगल में गाड़ी के अगला सीट पर पत्रकार गणेश शंकर मस्कारा बैठे थे जो घटना में बुरी तरह घायल है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,स्थिति नाजुक बनी हुई है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज