Bihar school timing: के के पाठक का आदेश निरस्त, सीएम नीतीश कुमार वाला नया स्कूल टेबल लागू,जानिए नया शेड्यूल

Bihar school timing: बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने जो आदेश दिया था, उसके आगे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज बुधवार को झुक गए. इसके बाद स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. केके पाठक के शिक्षा विभाग ने पहले सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की थी. इसे अब बदलते हुए नया आदेश जारी किया है. बिहार शिक्षा विभाग ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूलचलने वाले आदेश को रद्द कर दिया है.अब स्कूल टाइमिंग सुबह 9.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक रहेगी.

10 से 4 बजे तक ही चलेंगी क्लास

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक, नए नियमों के मुताबिक, अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही बिहार में सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं चलेंगी. नया आदेश सीएम नीतीश कुमार की घोषणा के मुताबिक है. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के आने और जाने की टाइमिंग भी क्लियर की गई है. शिक्षक सुबह 9:45 बजे स्कूल आएंगे और बच्चों के चले जाने के बाद शाम को 4.15 बजे स्कूल से जाएंगे.इस दौरान बिहार के सरकारी स्कूलों में रोजाना 8 घंटी यानी 8 क्लास की पढ़ाई होगी. नीचे देखिए क्लास की टाइमिंग…

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज