न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने किया जनसभा को संबोधित,कहा-‘हिंदुस्तान का होना चाहिए एक्स-रे’

पूर्णिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (30 जनवरी) को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर बिहार पहुंच गए हैं. उनकी न्याय यात्रा बिहार के पूर्णिया जिले में पहुंची है. यहां वे रंगभूमि मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, शर्म की बात है कि आजतक मणिपुर में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं गए हैं. मणिपुर जल रहा है. यह देश की हालत है. उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा. मोहब्बत की एक नई विचारधारा का जन्म हुआ. वे नफरत की बात करते हैं, देश को बांटने की बात करते हैं. हम मोहब्बत और भाईचारे की बात करते हैं. उन्होंने कहा, इस यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है। आज के हिन्दुस्तान में गरीब व्यक्ति को न आर्थिक न्याय मिलता है और न ही सामाजिक न्याय मिलता है. बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय के यह देश तरक्की कर ही नहीं सकता है.इसलिए सबसे पहले हिंदुस्तान का एक्स-रे होनी चाहिए.
राहुल ने कहा, पूरा देश जानता है कि देश में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की आबादी है. पंद्रह फीसदी दलित हैं. 12 फीसदी आदिवासी हैं और 15 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं. हिंदुस्तान के सरकार को 90 आइएएस अधिकारी चलाते हैं. ये 90 अधिकारी सारे फैसले लेते हैं. लेकिन इन 90 में से सिर्फ तीन अधिकारी ओबीसी हैं.
उन्होंने आर्थिक न्याय को समझाते हुए कहा कि बिहार का मखाना अमेरिका में 1.50लाख में दस किलो मिलता है. बिहार के किसान कड़ी मेहनत कर इसे उपजाते हैं, लेकिन मखाना किसान को महज एक किलो के 250 रुपये मिलते हैं.यही आर्थिक अन्याय है.

खबर अपडेट की जा रही है…

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज