
पूर्णिया: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) मंगलवार को पूर्णिया पहुंची. बिहार के अररिया के बाद दूसरे दिन पूर्णिया पहुंचे राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की. सिर पर गमछा लपेटे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहारी अंदाज में दिखे. उन्होंने किसानों से बात की. बीजेपी और पीएम मोदी पर खूब बरसे.
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण का कानून तोड़ रही है. किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है. आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है. पीएम मोदी तीन काले कानून ले आए और जो आपका था आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की. माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है.इसके बाद राहुल गांधी पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
