Bihar political news: नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर एक बार फिर एनडीए का दामन थाम कर साथ में बिहार में नई सरकार बना ली है. इस सरकार में दो डिप्टी सीएम बने हैं. भाजपा (BJP) के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है. इनके अलावा, विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. प्रेम कुमार, श्रवण कुमार और संतोष मांझी और सुमित सिंह ने कैबिनेट मिनिस्टर के रूप में शपथ ली है.
दो डिप्टी सीएम ने लिया शपथ
सम्राट चौधरी ने नई सरकार में बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है.वह भारतीय जनता पार्टी से बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. इसके अलावा, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बता दें कि सम्राट चौधरी दिग्गज नेता सकुनी चौधरी के पुत्र भी हैं. जानकारी के मुताबिक, सम्राट चौधरी कुशवाहा समुदाय से आते हैं.विजय सिन्हा ने भी बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है. वह लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. विजय सिन्हा पहले बिहार विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, विजय सिन्हा भूमिहार समुदाय से आते हैं.
ये बने केबिनेट मंत्री
विजय चौधरी सरायरंजन (समस्तीपुर) विधानसभा से जदयू के विधायक हैं. वह नीतीश के करीबी माने जाते हैं. वह पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.जानकारी के मुताबिक, विजय चौधरी भूमिहार समुदाय से आते हैं. बिजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल से जदयू विधायक हैं. वह जदयू के दिग्गज नेता माने जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बिजेंद्र प्रसाद यादव समुदाय से आते हैं.
डॉ. प्रेम कुमार गया टाउन से भाजपा विधायक हैं. राजभवन में नीतीश कुमार के साथ प्रेम कुमार ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. वह चंद्रवंशी समाज से आते हैं. श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा से जदयू विधायक हैं. राजभवन में नीतीश कुमार के साथ श्रवण कुमार ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. वह कुर्मी समाज से आते हैं.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी ने भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली है. वह मुसहर जाति से आते हैं। सुमित कुमार सिंह जमुई से निर्दलीय विधायक हैं. वह पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. सुमित सिंह राजपूत समुदाय से आते हैं.