“ऐ मेरे वतन के लोगों….”के राग पर आत्म विभोर हुए श्रोता, गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा

पूर्णिया: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर जिले कसबा प्रखंड मुख्यालय परिसर में वंदेमातरम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस, कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपने कला का ऐसा जलवा दिखाया कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गये.
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर एसडीओ व सदर डीएसपी व बीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कसबा के प्रखंड प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित वंदेमातरम सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहर से आते म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने जब ‘ऐ मेंरे वतन के लोगों…का राग छेड़ा तो वहां मौजूद सभी लोग आत्म विभोर हो गये.म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों से देर शाम तक दर्शकों को सूर के सागर में डूबने उतराने को विवश कर दिया.
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,विशनपुर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.वहीं कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति से वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया.
इस कार्यक्रम में प्रखंड के लगभग सभी जनप्रतिनिधि, प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी मौजूद थे.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज