पूर्णिया: कसबा का पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कल,भव्य रुप से सज धज कर तैयार,तीन दिनों तक रहेगा भक्तिमय वातावरण

पूर्णिया: सोमवार से श्री श्री 108 सार्वजनिक पंचमुखी महावीर मंदिर महावीर चौक कसबा का चप्पा चप्पा रामनाम धुनी से गुंजायमान होने लगेगा.पूरा कसबा का माहौल भक्तिमय हो जायेगा. नवनिर्मित संगमरमर की पंचमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.आयोजन को लेकर पुजा समिति ने भव्य पंडाल के साथ साथ प्रकाश व साउंड का अच्छा प्रबंध किया गया है.
कार्यक्रम की रुपरेखा
पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना को लेकर तीन दिवसीय भव्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया है.
जिसके तहत 22 जनवरी 2024 सोमवार को नगर भ्रमण के साथ साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी.इसी दिन पंचमुखी हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना की जायेगी और संध्या 4 बजे से 48 घंटे का अष्टमांश शुरु होगा. 23 जनवरी 2024 मंगलवार को दिन के 12:30 बजे से महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा. 24 जनवरी 2024 बुधवार को 4 बजे अष्टयाम विसर्जन व भोग वितरण के साथ इस तीन दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जायेगा.
लोगों में उत्साह
अयोध्या में इसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के कारण कसबा में होने वाले इस अनुष्ठान को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है.कसबा वासी इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. खासकर कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाओं में उत्सुकता देखने को मिल रहा है.आयोजन समिति भी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगभग एक महीने से लगातार पसीना बहा रहे हैं.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज