
पूर्णिया: जिले के केडी गर्ल्स हाई स्कूल कसबा में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस खास मौके को लेकर केडी गर्ल्स हाई स्कूल में विशेष तैयारी दिखी. शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रा और उनके अभिभावक मौजूद रहें.
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक के द्वारा बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है. कभी-कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है. ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है. यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है.
कार्यकम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि निर्धारित अवधि में जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय आच्छादित हो जाये. आज आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गणों ने भी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अपना फीडबैक दिया. डीईओ शिवनाथ रजक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा व्यक्त किए गए योजनाओं के संबंध में फीडबैक को सही माध्यम के जरिए सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा.
इस मौके पर शिक्षा प्रेमी अवधेश साह, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजित कुमार, तमाम शिक्षक, अविभावक वह छात्राएं मौजूद थे.
