सीमांचल समेत पूरे प्रदेश में मकर संक्रांति तक रहेगा घने कोहरे का असर,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather news : बिहार की राजधानी सहित प्रदेश के अधिसंख्य शहरों के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है.यानी मकर संक्रांति से पहले लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना होगा. तीन दिनों के दौरान तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं, प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य भागों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जबकि, पटना समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम कनकनी बने रहने के साथ दिन में धूप निकलने से ठंड का प्रभाव थोड़ा कम रहेगा. बुधवार को पूर्णिया जिले में बहुत घने कोहरे का प्रभाव रहा. वहीं, पटना समेत अन्य भागों में मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहा. लोगों को दिन में धूप का साथ मिलने से राहत महसूस की.
पटना सहित 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. 8.4 डिग्री के साथ भागलपुर सबौर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी के न्यूनतम तापमान में 2.9 डिग्री की वृद्धि के साथ 13.0 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर दर्ज किया गया.सुपौल, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज