
पूर्णिया: बिहार के धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित हरिनकोल गांव में एक घर में लगी आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.मृतक बच्चों में गांववासी फूचो बैंसरा का पोता छह वर्षीय आनंद बेसरा व नाती तीन वर्षीय कृष्णा शामिल है. कृष्णा धमदाहा प्रखंड के ही कालीबाग तरोनी निवासी बबलू टूडडू का पुत्र था.
दोनों बच्चे बगल की एक अन्य बच्ची के साथ घर में खेल रहे थे. बच्ची किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार, फूचो बेसरा के घर के बगल में ही कामत भी है.कामत पर उसने फूस का घर बनाया था. साथ ही घर के अगल-बगल पुआल व सनाठी आदि भी जमा था. बताया जा रहा है कि मवेशी के लिए लगाए गए अलाव की राख से घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं.

अगल-बगल में मौजूद अलाव व सनाठी आदि को भी आग ने चपेट में ले लिया. उस समय घर के लोग बहियार आदि गए हुए थे. इस दौरान आग की चपेट में दोनों बच्चे आ गए और जलने से उनकी मौके पर मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष कुमार अभिनव ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि तत्काल अग्निपीड़ित परिवार को 12 हजार की राशि दी जा रही है. चार-चार लाख की सहायता राशि भी स्वजनों को जल्द दी जाएगी.

Author: sanvaadsarthi
संपादक