Crime in jharkhand: 8 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ हैवानियत,आरोपी गिरफ्तार

Crime in jharkhand: झारखंड के पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है.इस मामले में नावा बाजार की थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को आठ वर्षीय दिव्यांग (गूंगी) अपने घर से कुछ ही दूर पर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपित कंचन कुमार गुप्ता ने उसका हाथ पकड़ लिया और बगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

बताया जाता है आरोपित शराब के नशे में था। वह बगल में जुआ के अड्डे तरफ से जुआ खेलकर लौट रहा था.इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया। उसे लगा था कि नाबालिग बोल नहीं सकती है तो किसी को कुछ नहीं बता पाएगी.जानकारी मिलते ही घरवालों ने इसकी सूचना नावा बाजार थाना की पुलिस को दी.पुलिस ने पड़वा थाना की पुलिस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

मेडिकल जांच कराने के बाद पीड़िता को स्वजन को सौंप दिया.थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज