
अररिया: बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के डाक्टर समेत सभी कर्मी भाग निकले.हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा.

मृतिका सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के राहुल कुमार की 26 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी हैं.मृतका के पिता तिलानंद पासवान ने बताया कि बेटी आरती प्रसव को लेकर मायके ठूठी चैनपुर से आई हुई थी. शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर उसे नरपतगंज लाया गया, जहां कुछ लोगों ने बहला फुसला कर अस्पताल चौक स्थित मां हेल्थ केयर ले गए. यहां भरोसा दिलाया कि 40 हजार रुपये में सुरक्षित ऑपरेशन कर प्रसव करा दिया जाएगा. हालांकि, ऑपरेशन के बाद मृत बच्चा पैदा हुआ. बच्चे की मौत के करीब एक घंटे बाद ही महिला की भी मौत हो गई.आक्रोशित स्वजनों का आरोप था कि झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही बरतने से यह घटना घटी. पुलिस करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा.

नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के आरोपों पर नरपतगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओपी मंडल ने कहा कि पूर्व में भी इस क्लिनिक पर छापा मारकर सील किया गया था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी.

Author: sanvaadsarthi
संपादक