
कसबा: पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मानने को लेकर कसबा थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सरदार के अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई.जिसमे थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रही.
बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर लाइसेंस की शर्तो और पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 67 के निर्धारित 18 शर्तो को बैठक में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह के द्वारा पढ़वाकर सुनवाया गया.वही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ एक भी व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चर्चा किए गए. जबकि कसबा महावीर चौक कोशी नदी पर विजय दशमी को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर द्वारा आयोजित रावण दहन पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए स्थल पर बारीकी से सभी बिंदु पर निगरानी रखने के साथ ब्रकेटिंग करने की बात कही गई.
बैठक में मुख्य रूप से अंचल पदाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, नगर परिषद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रतेश आनंद, अधिवक्ता रणवीर पोद्दार, राजू महतो, लड्डू मांझी, पप्पु साह, विवेक राज, भोला सरकार, हरि मांझी, शंकर पंडित,अनिल यादव , लक्ष्मण दास, रिंकू राज,सहित अन्य मौजूद थे.
