
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में एक बार फिर शर्मसार हुआ है. जिले के फलका थाना क्षेत्र के राजधानी महादलित टोला में एक वृद्धा को अंधविश्वास की बलि चढ़ा दी गयी. डायन के आरोप में एक 63 वर्षीय वृद्ध महिला को तेज धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है.
फलका थाना के राजधानी महादलित टोला में डायन बता बुजुर्ग महिला बुगिया देवी की कुल्हाड़ी से काट निर्मम हत्या कर दी गई. मृतिका के स्वजन ने पड़ोसी पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, अपर थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, पुअनि मो. शदाब, सअनि रोहित पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक वृद्ध महिला की पुत्रवधू ने गांव के ही मन्नी ऋषि पर आरोप लगाया है.पुलिस को बताया कि उनके ससुर की मौत के बाद मन्नी ऋषि हमेशा मेरी सास बुगिया देवी को डायन कहकर प्रताड़ित एवं जान से मारने की धमकी दिया करता था.पुत्रवधू को संदेह है कि मन्नी के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं, पुत्र कैलाश ऋषि (40) ने बताया कि गुरुवार की रात्रि उनकी मां बुगिया देवी रसोई घर में पोते गोलू कुमार के साथ खाट पर सोई हुई थी. कैलाश अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ घर के बरामदे में सोया हुआ था.जब शुक्रवार की सुबह मवेशी को चारा देने के लिए जगे और मां को जगाने गए तो देखा कि मां खून से लथपथ खाट पर पड़ी हुई थी.कैलाश ने बताया कि मेरा पुत्र भी खून से सन गया था.घटना के बाद मृतक के घर पर शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Author: sanvaadsarthi
संपादक