
पटना: बिहार सरकार से अनुदान लेकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में लापरवाही दिखाने वाले अनुदानित हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों पर शिंकजा कसेगा. सोमवार से शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्तर के अफसरों द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के अनुदानित हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों में निरीक्षण अभियान चलेगा.

अनुदानित हाई स्कूलों व इंटर कॉलेजों की होगी जांच

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने के निदेशक एवं अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि अफसर प्रत्येक दिन का विद्यालय निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे. यह निरीक्षण अभियान 30 सितंबर तक अनवरत चलेगा. मालूम हो कि शिक्षा विभाग में पदस्थापित पदाधिकारी हर सप्ताह स्कूलों और कॉलेजों का निरीक्षण करते हैं. इसी संदर्भ में उक्त आदेश दिया गया है कि इस सप्ताह केवल अनुदानित हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों का मुख्यालय के पदाधिकारी निरीक्षण करेंगे.
30 सितम्बर तक देना होगा रिपोर्ट
निर्देश में कहा गया है कि इस सप्ताह में किसी भी कार्य दिवस को पदाधिकारी जिलों के संबंधित हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों में निरीक्षण करेंगे. इस संबंध में 30 सितंबर को निरीक्षण रिपोर्ट पर प्रस्तुतीकरण शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक देखेंगे. निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संबंधित हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों के लिए आगे की कार्रवाई संबंधी आदेश दिया जाएगा.

Author: sanvaadsarthi
संपादक