
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जिले के कसबा थाना क्षेत्र के संझेली के कदवा गाँव में ससुर ने बहू के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना की आपबीती पति को बतायी तो पति भी तलाक दे दिया. अब पीड़िता कसबा थाना के चक्कर लगा रही है.
इधर पीड़िता द्वारा दिये गए आवेदन पर कसबा पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।पीड़िता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ संझेली पंचायत के कदवा गाँव के मो तैयब के पुत्र कबीरउद्दीन के साथ हुई थी.कुछ दिन तो पारिवारिक जीवन सुखमय रही,बाद में पति और ससुर के द्वारा दहेज की माँग पर अड़ गए.इस बीच पंचायती में समझौता के बाद मेरे पिता ने जमीन बेचकर तीन लाख रुपये मेरे पति व ससुर को दिए। .उसके बाद मेरा पति प्रदेश कमाने के लिए घर से निकल गए।
ससुर करवाता था तेल मालिश
मेरे पति के गैरमोजूदगी में अपने शरीर का तेल मालिश के लिए हमे बुलाया करता था. अगर नहीं जाते तो मारपीट करने की धमकी देता था. मारपीट के डर से रोज ससुर का तेल मालिश किया करते थे. एक दिन ससुर ने रात में मौका पाकर घर का दरवाजे के अंदर घुसकर जबरस्ती मेरे साथ दुष्कर्म किया. वह शर्म के मारे यह बात किसी से नहीं कही.लेकिन उसके ससुर अपने आदतों से बाज नहीं आया और लगातार मेरे साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने हरकतों का अंजाम देते रहा.
सौहर को बतायी तो दिया तलाक़
जब पीड़िता ससुर के इन आदतों से तंग आ गई तो घटना की सारी आपबीती अपने पति कबीर से कही. कबीर ने आव न देखा ताव मुझे मोबाइल पर ही तलाक दे दिया और कहा कि एक बच्चा है, जो मेरा है. उसका परवरिश वह खुद करेगा. गांव के पंचों से बात हुई लेकिन मेरा पति मुझे अपनाने से इंकार कर रहा है.थक हार कर अब इंसाफ़ के लिए कसबा थाना के शरण में आयी हूँ. इस संबंध में कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन मिला है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
