बनारस मना रहा है अपने सांसद व प्रधानमंत्री का जन्मदिन, 73 बटुकों ने अभिषेक कर की लंबी उम्र की कामना

प्रधानमंत्री का जन्मदिन: वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने मां गंगा को चुनरी चढ़ाकर और दुग्ध अभिषेक कर पीएम मोदी की लंबी आयु की कामना के साथ मां गंगा की प्रार्थना की। पीएम मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। वहीं, विधायक नीलकंठ तिवारी ने काशी के 73 बटुकों के साथ गंगा में दुग्धाभिषेक कर मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की।

कार्यक्रम संयोजक महानगर कार्यसमिति सदस्य डॉ.पवन शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भाजपा संगठन, विप्र समाज के संयुक्त तत्वावधान में काशी के बटुक ब्राह्मण अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री के लिए एकत्रित होकर गंगा के सुरम्य तट पर यह विशेष आयोजन कर रहे हैं। अहिल्याबाई घाट पर काशी के वैदिक ब्राह्मण पंडित उदित नारायण मिश्र के आचार्यत्व में सर्वप्रथम सविधि षोडशोपचार पूजन कराया गया तत्पश्चात वैदिक मंत्रों के बीच केशर जल व दूध से अभिषेक किया गया।

73 लीटर दूध से हुआ अभिषेक

इस अवसर पर शास्त्रार्थ महाविद्यालय, अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम,दयालु संस्कृत विद्यालय व रामदास काठिया बाबा संस्कृत विद्यालय के 73 बटुकों ने एक साथ जयघोष करते हुए 73 लीटर दूध व केशर मिश्रित जल से अभिषेक किया।

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज