
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के पीपराकोठी दक्षिण देकहा के हथियाही में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने हमला किया। जिसमें आधा दर्जन जवान चोटिल हो गए। थाना के एसआई सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। जिसमें एसआई मनिष कुमार, धंन्नजय कुमार, राजेश कुमार, जवान राहुल कुमार, अजीत कुमार, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, धंन्नजय कुमार शामिल हैं। वहीं मामले में 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए तीन कारीबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जिसमें छबेला सहनी, महेंद्र सहनी व महेश सहनी शामिल है। तीनों शराब कांड में जेल से छूट कर कुछ दिन ही पूर्व आकर फिर कारोबार करना आरम्भ किए थे। बताया जाता है कि जब पुलिस वाहन छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस पदाधिकारी एवं वाहन को चारों तरफ से घेर कर हमला बोल दिए। सभी के हाथ में फट्टा डंडा, ईंट-पत्थर था। गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिए। गंभीर स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल थाने से मंगवाया गया। छापेमारी में शराब व अन्य शराब सामग्री बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाइस ज्ञात व 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
