
खास बातें:
-विद्यालय के शौचालय की नियमितरुप करायें साफ सफाई
-कलानंद उच्च विद्यालय में चल रहे निर्माण पर लगाई रोक

पूर्णिया/ कसबा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे . यहां पूर्णिया एवं कसबा के सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया . निरीक्षण के क्रम में वह पूर्णिया सिटी स्थित राजकीयकृत राजा पृथ्वीचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, कसबा प्रखंड के गढ़बनैली स्थित कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय व रामानंद सिंह आदर्श मध्य विद्यालय पहुंच कर विद्यालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया . निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
नियमित हो शौचालय की सफाई

राजा पृथ्वी चंद राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य को श्री पाठक ने निर्देश दिया कि तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन खत्म कर दिया जाए। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय के शौचालयों की साफ सफाई प्रत्येक दिन करवाने का निर्देश दिया।इस क्रम में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति, लैब, क्लासरूम तथा शौचालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया।
शाबाशी के साथ फटकार भी
इसके बाद अपर मुख्य सचिव के के पाठक कसबा प्रखण्ड के गढ़बनैली स्थित कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी प्रयोगशाला कक्ष, सभी वर्ग कक्ष सहित पुस्तकालय कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय की व्यवस्था देख गदगद भी हुए निरीक्षण के. क्रम में विद्यालय प्राचार्य शम्भु नाथ घोष को अहम निर्देश दिए .श्री पाठक ने अगवाई कर रहे एनसीसी के कैडेटों की हौसला अफजायी भी की . निरीक्षण के क्रम में खाली पड़े कई वर्ग कक्ष के बावजूद विद्यालय परिसर के बाहर हो रहे भवन निर्माण को देख विफरेऔर विद्यालय प्रधान शंभूनाथ घोष को फटकार लगाते हुए तुरंत निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया .
व्यवस्था देख हुए गदगद
इसके बाद के के पाठक रामानंद आदर्श मध्य विद्यालय गढबनैली का भी निरीक्षण किया. वहां प्रधानाचार्य कक्ष, क्लास कक्षा आदि का निरीक्षण किया. विद्यालय की व्यवस्था देखकर कर काफी गदगद हुए . प्रधानाचार्य जलज लोचन ने उन्हें सारी स्थिति बताई, जिसे सुनकर वे काफी संतुष्ट हुए। उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा बच्चों की उपस्थिति में इजाफा हो रहा है कि नहीं ,इस पर प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है . इस बात से के के पाठक काफी खुश हुए। वहां से वहां अररिया की ओर प्रस्थान कर गए हैं.
इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के साथ प्रमंडलीय आयुक्त डा मनोज कुमार, डीएम कुंदन कुमार, सदर एसडीएम राकेश रमण, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, डीपीओ सह कसबा के बीईओ अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Author: sanvaadsarthi
संपादक