
मोतिहारी: सुगौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 के बहुरूपिया गांव में तीन मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई.जिसमे गांव के नवल महतो,पीतांबर महतो और पन्नालाल महतो के फुस के आवासीय घर सहित 4 की संख्या में मवेशी व मोटरसाइकिल सहित घर में रखी हुई अनाज व लाखों की संपत्ति पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन टीम व स्थानीय लोगों के काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन पति विकास शर्मा ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को सांत्वना दिया. साथ हीं अंचलाधिकारी सहित संबंधित कर्मचारियों को फोन पर सुचना देकर पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मिलने वाली सहायता जल्द दिलवाया जाएगा.वही पीड़ित नवल महतो ने कहा कि हमारा फुस का मकान था जिसमें मोटरसाइकिल सहित मवेशी भी जलकर राख हो गया है.
साथ हीं पीतांबर महतो और पन्नालाल महतो ने कहा कि हमलोग का घर सहित कमाया हुआ साल भर का अनाज,कपड़ा,बर्तन, पलंग,कुर्सी सहित कई चीजें आग में जल गई. सरकार से गुहार लगाते हुए तीनो लोगो ने मुआवजे की मांग की.इस बावत राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि विभाग को रिपोर्ट भेज कर जल्द पीड़ितों को सहायता राशि दिया जाएगा.
मौके पर पीड़ित परिवार के मुखिया नवल महतो,पीतांबर महतो,पन्नालाल महतो सहित ग्रामीण बृज किशोर पासवान,सुमन शर्मा आदि मौजूद थे.
