एशिया कप बीच में छोड़ भारत लौटे जसप्रीत बुमराह, भारत को नेपाल के मैच से पहले झटका, धुरंधर को होगी टीम में वापसी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के मुकाबले से बाहर हो गए हैं. निजी कारणों की वजह से उन्होंने टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर मुंबई लौटने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का खेला गया मैच बारिश की वजह से रद् हो गया था.

एशिया कप में भारतीय टीम को अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ सोमवार 4 सितंबर को खेलना है. टीम इंडिया को इस मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. हाल ही में चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूज 18 को मिली खबर के मुताबिक टीम के स्टार गेंदबाज निजी कारणों की वजह से श्रीलंका से भारत रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक नेपाल के मैच के लिए ही वह टीम के साथ नहीं होंगे. इसके बाद वह टीम के साथ आगे के मुकाबलों के लिए साथ जुड़ेंगे.

Tags: Asia cup, Jasprit Bumrah

Source link

sanvaadsarthi
Author: sanvaadsarthi

संपादक

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज